कासगंज हिंसा : पाक जिंदाबाद के नारे लगाए तो भेज देंगे पाकिस्तान ! – भाजपा विधायक कपिलदेव बोले
कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा रैली के दौरान शुरू हुई हिंसा पर अब सियासत तेज हो गई है ! तिरंगा यात्रा को लेकर शुक्रवार को हुई हिंसा मामले में अब तक ११२ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
कासगंज मामले में मुजफ्फरनगर से भाजपा विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने कहा, ‘पाकिस्तान के नारे लगानेवालों को ट्रेन में भरकर पाकिस्तान भेज देंगे !’ शुक्रवार को ६९वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई थी । इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग और पत्थरबाजी की गई, जिसमें चंदन गुप्ता नाम के युवक की मौत हो गई थी । यही नहीं, पुलिस को चंदन की हत्या के मुख्य आरोपी शकील के घर में तलाशी के दौरान देसी बम और पिस्टल बरामद हुई है ।
स्त्रोत: नवभारत टाइम्स
No comments:
Post a Comment