Saturday, 5 May 2018

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फूंका जिन्ना का पुतला

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फूंका जिन्ना का पुतला

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फूंका जिन्ना का पुतला

अलीगढ : अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के यूनियन हॉल में पाकिस्तानी संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने पर विवाद गहराता जा रहा है ! जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और एएमयू कैंपस के भीतर घुसने का प्रयास किया । प्रदर्शनकारियों ने एएमयू के गेट पर मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंक दिया । पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को खदेडा ।
कुछ देर बाद हिंदू जागरण मंच समेत तमाम हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता फिर से पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे । प्रदर्शनकारियों ने एएमयू के गेट पर मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंका । पुतला फूंकने के बाद हिंदुत्ववादी संगठनों और एएमयू छात्रों के बीच मारपीट की नौबत आ गई । पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों गुटों को अलग किया । ये पहली बार है जब हिंदुवादी संगठन के समर्थकों ने एएमयू के सैयद गेट पर किसी का पुतला फूंका !
फिलहाल एएमयू के आसपास तनाव का माहौल है । तनाव के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है । एएमयू के गेट के आसपास हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को हटा दिया गया है । फिलहाल हालात काबू में है ।

कुछ समय के लिए हटाई गई थी जिन्ना की फोटो

जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद के बाद यूनियन हॉल से जिन्ना की तस्वीर हटा दी गई और यूनियन हॉल के सभी गेटों पर ताला जड़ दिया गया था । किसी के अंदर आने-जाने पर रोक लग गया था । यूनियन गेट पर ताला और जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने को लेकर यूनियन के उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर ने कहा कि अभी सफाई का काम चल रहा है । सफाई की वजह से जिन्ना समेत कई और तस्वीरों को हटाया गया है । सफाई काम पूरा होते ही जिन्ना समेत सभी तस्वीरों को वापस अपनी जगह लगा दी जाएगी ।

भाजपा सांसद ने उठाया था सवाल

स्थानीय भाजपा सांसद सतीष गौतम
बता दें स्थानीय भाजपा सांसद सतीष गौतम ने एएमयू के वाइस चांसलर को चिट्ठी लिखकर पूछा था कि क्या अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तानी संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी हुई है ? अगर, जिन्ना की तस्वीर लगी हुई है तो किस विभाग में और किन कारणों से लगी है वह कारण बताएं । साथ में यह भी बताएं कि एएमयू में पाकिस्तानी संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर का लगा होना कितना तार्किक है ?
स्त्रोत : झी न्यूज